HOW RAAVANA DEFEATED BY THESE FOUR WARRIORS
Contents
लंकापति रावण के बारे में आप सब ने यह तो सुना ही होगा की रावण अपने समय का सबसे बुद्धिमान और शक्तिशाली राक्षस था और भगवान श्री राम ने युद्ध में रावण को परास्त कर देवी सीता को उसकी कैद से मुक्त करवाया था लेकिन रावण का भगवान राम से पहले चार ऐसे भी योद्धा है जो रावण को युद्ध में हरा चुके है और वे चार योद्धा है – सहस्त्रबाहु अर्जुन, बालि, भगवान शिव, और राजा बलि
सहस्त्रबाहु अर्जुन से रावण की हार कैसे हुई
एक हजार हाथ होने के कारण सहस्त्रबाहु अर्जुन का नाम सहस्त्रबाहु पड़ा जब रावण सहस्त्रबाहु अर्जुन से युद्ध करने गया तब सहस्त्रबाहु अर्जुन ने नर्मदा नदी के पानी को अपने हजारों हाथो से रोक कर रावण और उसकी सेना पर नर्मदा नदी का सारा पानी छोड़ दिया जिससे रावण और उसकी सारी सेना पानी के बहाव में बह गई और रावण अपने आप को बचाकर जब दोबारा युद्ध करने आया तब सहस्त्रबाहु अर्जुन ने अपने हजारों हाथों से रावण को बंदी बना कर जेल में डाल दिया और बाद में क्षमा मांगने पर ही रावण को छोड़ा
बालि के कैसे हारा रावण

किष्किंधा नरेश बालि बहुत ही शक्तिशाली वानर थे एक बार बालि पूजा कर रहे थे उसी समय रावण ने उनको युद्ध के लिए ललकारा किन्तु बालि ने पहले तो रावण के साथ युद्ध करना स्वीकार नही किया किन्तु जब रावण नही माना तब बालि ने रावण को अपनी बाजू में दबाकर समुंद्र के चार चक्कर लगाये और फिर सूर्य को अर्घ्य दिया और अपनी पूजा समाप्त की इस दौरान रावण ने अपनी पूरी ताकत लगा दी उसकी कैद में से छुटने की लेकिन वह सफल नही हो सका और बालि की पूजा पूरी होते ही बालि ने रावण को छोड़ दिया और रावण वहां से चला गया
भगवान शिव से कैसे हारा रावण
रावण भगवान शिव का बहुत बड़ा भगत था और उनसे वरदान प्राप्त करने कर बाद उसे अपनी शक्तियों पर घमंड हो गया और उसी घमंड में चूर होकर वह भगवान शिव को लंका में लेकर जाने के लिए कैलाश पर्वत पर पहुँच गया उस समय भगवान शंकर ध्यान में लीन थे तब रावण ने कैलाश पर्वत को अपने हाथों को कैलाश पर्वत के नीचे डाला तभी भगवान शंकर ने अपने पैर के एक अंगूठे को जैसे ही कैलाश पर्वत पर रखा रावण के हाथ कैलाश पर्वत के नीचे दब गये और वह समझ गया की यह सब भगवान शिव कर रहे है तभी उसने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिव तांडव स्त्रोत रचा जिसे सुनकर भगवान शिव प्रसन्न हो गये और रावण को क्षमा कर दिया और रावण अपनी लंका में वापिस चला गया
रावण कैसे हारा राजा बलि के महल में

राजा बलि पाताल लोक के राजा थे एक बार रावण जब उसने युद्ध करने के लिए उनके महल में गये उनके महल के पास जाकर रावण ने राजा बलि को उनके साथ युद्ध करने के लिए ललकारा जब तक राजा बलि आते उनके महल के बाहर खेल खेल रहे कुछ छोटे बच्चों ने ही रावण को पकड़ कर राजा बलि के घोड़ो के साथ उनके महल के अस्तबल में बाँध दिया इस तरह रावण राजा बलि के महल में परास्त हुए